घर वापसी वेब सीरीज में काम कर रहे इंदौर के कलाकारों का रूका हुआ पेमेंट जल्द ही मिलेगा-एल एक्स यादव LX फ़िल्म प्रोडक्शन
सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
इन्दौर। घर वापसी वेब सीरीज में जूनियर ओर सीनियर कलाकारों के पेमेंट ना मिलने के कारण कई सवालों के घेरे में भोपाल की वी स्क्वायर कंपनी व हेश जैन आए थे जिसमे एलेक्स फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा कास्टिंग की गई थी ओर इसी का खंडन करते हुए एलेक्स फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व द नेशनल सिनेवर्क्स यूनियन के इंदौर सभांग के संभागीय अध्यक्ष एल.एक्स यादव ने बताया कि वी स्क्वायर व हेश जैन चर्चा हुई जिसमे बताया गया कि GST के कारण पेमेंट में देरी हुई है घर वापसी वेब सीरीज के पेमेंट में देरी की न्यूज़ का खंडन किया गया कि किसी आर्टिस्ट ने गलती से न्यूज़ में 4 लाख रुपए का बोल दिया था जबकि 2 लाख 56 हजार बकाया भुगतान किया जाना था।
इस वेब सीरीज में 484 आर्टिस्ट ने काम किया था जिसमे से 300 आर्टिस्ट का पेमेंट 1,79,000/- एलेक्स फ़िल्म प्रोडक्शन बांट चुका है व बाकी के 184 आर्टिस्टों का पेमेंट 80 हजार है जो कि 6 जुलाई को वी स्क्वायर व हेश जैन के द्वारा एल.एक्स.फ़िल्म को प्रदान करने पर इंदौर के कलाकारों को मिलेगा उनका रूका हुआ मेहनताना ! यादव ने ये भी कहा कि हमारी प्रोडक्शन कंपनी ने कभी भी किसी कलाकार का पेमेंट नही रोका है और आगे भी नही रोकेगी किसी भी कलाकर को हमसे कोई शिकायत हो तो वो डायरेक्ट चर्चा कर समाधान निकाले