– फोरलेन हाईवे पर मृत मिला तेंदुआ
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा के पास नयागांव फोरलेन हाइवे पर एक तेंदुए की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। ऐसी संभावना जताई गई है कि सतनवाड़ा के पास लगे नेशनल पार्क की सीमा से यह तेंदुआ रोड क्रॉस कर रहा होगा तभी किसी वाहन की चपेट में यह आ गया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया गया ।