– पर्यावरण के लिए प्रतिदिन किए जा रहे हैं प्रयास
अपने परिजनों के साथ प्रोफेसर दंपति पहुंचे मुक्तिधाम लगाए जन्मदिन पर औषधीय पौधे ली शपथ हरा भरा करेंगे अपने-अपने क्षेत्रों को
विदिशा। पर्यावरण और हरियाली से वाबस्ता लोग बाग अब मुक्तिधाम की ओर रुख कर चुके हैं गौरतलब है कि मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा पिछले अनेकों वर्षों से प्रतिदिन पर्यावरण के लिए प्रयास किए जाते हैं जिसका परिणाम अब पूरा मुक्ति धाम क्षेत्र वन क्षेत्र में तब्दील हो चुका है। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव पर्यावरणविद मनोज पांडे जिनके पर्यावरण के लिए पिछले कई सालों से प्रयास निरंतर जारी हैं इसमें शहर में भी अनेकों मार्गों पर पिछले कई सालों में जो पौधे लगाए थे वृक्ष बनकर हरितमय आभा बिखेर रहे हैं। ऐसा ही प्रतिदिन यहां मुक्तिधाम क्षेत्र में किया जा रहा है जहां लोग बाग अपने जन्मदिन और व्यवहारिक वर्षगांठ पर पौधारोपण करके समाज में फैले प्रदूषण को कम करने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक संस्था के कारणों से प्रेरित होकर शनिवार को जैन पीजी कॉलेज की प्रोफेसर पूजा श्रीवास्तव अपने पति राहुल श्रीवास्तव पिता रिटायर्ड रेंजर महेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपनी मां पुष्प लता श्रीवास्तव उनके शुभचिंतक रेणु उपाध्याय दिलीप उपाध्याय के साथ मुक्तिधाम पहुंची। जहां उन्होंने स्मृति उद्यान में अमलतास चंपा जामफल सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जामुन के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अनेकों वर्षों से मुक्तिधाम को हरा भरा करते हुए देख रही हूं। हमें ऐसा कम ही देखने को मिलता है जहां प्रतिदिन पर्यावरण पशु पक्षियों के लिए कार्य किया जाता है इसी भावना से प्रेरित होकर मैंने सोचा था कि मैं अपना जन्मदिन अपने परिजनों के साथ मुक्तिधाम क्षेत्र में ही मनाऊंगी और यहां पर सभी की मौजूदगी में हम लोगों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया है। जो समाज के लिए भी प्रेरणा का कार्य कर रहा है कि हमें अब अधिक से अधिक हरियाली एवं शुद्ध पर्यावरण के लिए प्रयास करने होंगे। पूजा श्रीवास्तव के पति जो भोपाल में वेटरनरी डिपार्टमेंट में आईटी का कार्य देख रहे हैं उन्होंने भी कहा कि मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव के निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है कि आज मुक्तिधाम में महिलाएं पुरुष वृद्ध युवा सभी लोग यहां आकर पौधा रोपण करते हैं।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रिटायर्ड रेंजर महेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हरियाली के लिए अभी तक लोग बाग फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को देखते थे लेकिन आज हम संस्था सचिव मनोज पांडे के कार्यों से प्रेरित होकर अपने परिवार के साथ यहां हरियाली को सहेजने के लिए एकजुट है। ऐसे सभी प्रयास हम सब लोगों को करना चाहिए जो समाज के हित में हो। कार्यक्रम के दौरान काग उद्यान में कागो को अन्य पक्षियों को आहार भी करवाया गया। इस अवसर पर मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे प्रोफ़ेसर पूजा श्रीवास्तव राहुल श्रीवास्तव महेश कुमार श्रीवास्तव पुष्प लता श्रीवास्तव रेनू उपाध्याय दिलीप उपाध्याय डॉ हेमंत विश्वास सत्यम ताम्रकार विमलेश सक्सेना मुकेश कुशवाह मोहित राठौर गजराज सिंह तोमर खास तौर से मौजूद थे।
न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा