-चुनाव प्रचार छींद धाम की व्यवस्था को लेकर आपत्ति
बरेली रायसेन।श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर निजी ट्रस्ट छींद तहसील बरेली के प्रबंधक श्री कृष्ण रघुवंशी की शिकायत पर ग्राम पंचायत छुछार में सरपंच प्रत्याशी के रूप में संगीता पति यशपाल रघुवंशी को नोटिस जारी किया गया है।
बाड़ी जनपद के रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि शिकायत के मुताबिक ग्राम पंचायत छुछार की सरपंच प्रत्याशी संगीता और उनके पति वशपाल रघुवंशी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अपने पंपलेट में भी छींद धाम का सुचारु प्रबंध की बात कही है। जबकि संगीता और उनके पति यशपाल रघुवंशी का छींद धाम प्रबंधन से कोई संबंध नहीं है। 31 मार्च 1983 को मंदिर समिति के पक्ष में डिक्री पारित कर सर्वसाधारण को मंदिर के हस्तक्षेप करने के प्रतिबंधित किया गया है। इस मामले में जनपद पंचायत बाड़ी में रिटर्निंग ऑफिसर ने दो दिन के अंदर संबंधित से जबाव मांगा है।