सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
बीती रात तेज़ बारिश होने से कई स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है। ऐसे ही एक मामले में सांची विकासखण्ड के रातातलाई टोरिया क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला शांति बाई के घर की दीवार गिरने के साथ ही ऊपर छत में लगी सीमेंट की दस चद्दरें गिरकर टूट गईं। वो तो गनीमत रही की कोई घर में सो नही रहा था। अन्यथा बड़ी जनहानी हो सकती थी। नुकसान की जानकारी मिलते ही सांची नायाब तहसीलदार नियति साहू ने तत्काल पटवारी नंदलाल पवार को मौके पर भेजा और नुकसान का पंचनामा बनाया गया। वहीं बुज़ुर्ग महिला शांति बाई के पुत्र विजय मालवीय ने बताया कि देर रात्रि तेज़ बारिश होने से घर की दस चद्दर टूटकर नीचे गिर गईं। और घर की दीवार भी टेढ़ी होकर गिर गई है। मेरा काफी नुकसान हुआ है। मुझे प्रशासन से जल्दी मुआवजा दियाला जाए ताकि में अपना टूटा हुआ घर पुनः बनवा सकूं। वहीं उन्होंने कहा कि रातातलाई क्षेत्र के सरपंच प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने मौके पर पहुंचकर बहुत मदद की।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861