रायसेन। आर सेटी रायसेन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं बैंक सखी के बैच को योग का प्रशिक्षण श्रीमती स्वप्ना बापट और श्रीमती मनीषा दामले ने दिया इस अवसर पर श्री सुधीर बापट, आर सेटी के निदेशक विजय दामले,और समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।
योगा के पश्चात् समस्त प्रतिभागियों द्वारा परिसर मे श्रमदान और वृक्षारोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक सुनील सोन्हिया जलगांव से ऑनलाइन उपस्थित हुए