अनुराग शर्मा सीहोर
कोविड काल के लंबे समय के बाद अब त्योहारों में पहले जैसी रौनक दिखने लगी है। इसी संबंध में सीहोर के अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा अग्रसेन बहुरानी ग्रुप के अंतर्गत कुईया गार्डन में गरबा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हे।
अग्रसेन बहुरानी ग्रुप की अध्यक्ष निकिता बंसल ने बताया कि सभी समाज की महिलाएं एंव युवतियां बढ़ी संख्या में भाग ले रहीं हैं। यह प्रशिक्षण ग्यारह सितंबर से शुरू हुआ है तथा पच्चीस सितंबर तक चलेगा।
सीहोर नगर की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक गरबा महोत्सव की तैयारी जोरों पर चल रही है,इसी की तैयारी के लिये गरबा प्रशिक्षक महिला प्रतिभागियों की कोरियोग्राफ कर रहे हैं। जिसमें प्रतिभागी बड़े ही उत्साह के साथ गरबा के स्टेप्स काफी आसानी से सीख रही हैं।
इनका कहना है-
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवरात्रि पर्व के दौरान कार्यक्रम में शामिल महिलाओं का गरबा प्रदर्शन अच्छे से करना और सरहनीय बनना है।
– निकिता बंसल अध्यक्ष अग्रसेन बहुरानी ग्रुप