शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर में अव्यवस्थित ढ़ंग से फैला अतिक्रमण यातायात में बाधक बन रहा है। जिससे वाहनों की क्रॉसिंग में आए दिन दुर्घटनाओं से लोग चोटिल हो रहे हैं और पैदल राहगीरों को भी बहुत ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रही है।
नगर में यातायात व्यवस्थित करने और सड़क सुरक्षा को लेकर आज प्रभारी एसडीएम अंकित कुमार जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई जिसमें तहसीलदार प्रमोद उइके , थानाप्रभारी राजीव उइके , नपाध्यक्ष संदीप लोधी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों , एमपीआरडीसी के कंसल्टेंट , नगरपालिका अधिकारी , विद्युत अधिकारी , लोकनिर्माण विभाग अधिकारी , नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया , सड़क सुरक्षा को लेकर सभी कदम उठाए जाएंगे। जिसमें सड़कों के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा , सांकेतिक बोर्ड लगाए जाने एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई पर सहमति बनी।
नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने नगर की मुख्य सड़कों के अतिक्रमण , विद्युत मंडल द्वारा बिना अनुमति के सड़कों पर लगाए जा रहे बिजली पोल के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में बात रखी ।वहीं पार्षद प्रवीण जैन पिंटू ने नगर की मुख्य सड़क की दुर्दशा एवं उनके गड्ढे भरने के साथ सड़क का पुनः निर्माण कराया जाने की मांग रखी ,
अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर के गांधी बाजार क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर लगे कचरों के ढ़ेर के संबंध में बताया की रात्रि में व्यापारी एवं दुकानदार कचरा एवं गंदगी सड़क पर डाल देते हैं इसको रोका जाए , दशहरा मैदान से महुआखेड़ा तक बनने वाले मार्ग के घटिया निर्माण एवं पिछले कई माह से बाधक मकान एवं अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से कम बंद होने की बात भी रखी गई।
लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ माह पूर्व अतिक्रमणकारियों को राजस्व विभाग एवं नगर पालिका विभाग द्वारा अपने-अपने अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अभी तक उन्होंने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए हैं। जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
एसडीएम अंकित कुमार जैन ने बैठक में आई विभिन्न समस्याओं के बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सिविल अस्पताल मार्केट से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पुलिस को दिए । वहीं वाहन पार्किंग व्यवस्थित किया जाने की व्यवस्था करने एवं कृषि उपज मंडी के सामने खड़े वाहनों , हाथठेलों और दुकानदारों को उनकी हद में सीमित किए जाने के निर्देश दिए ओर अवैध पार्किंग पर 500 रुपए का जुर्माना करने , नगरीय क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर स्कूल , अस्पताल एवं कृषि उपज मंडी के सामने पुराना बस स्टैंड ,लोहा मिल चौराहे पर बनाए जाने की निर्देश के साथ एमपीआरडीसी को 24 जनवरी तक नगरीय क्षेत्र की सड़क के गड्ढे भरवाने निर्देश दिए जाने पर
एमपीआरडीसी के राहुल कोरी ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर मुख्य मार्ग सागर – भोपाल मार्ग के गड्ढे भर दिए जाएंगे।