40 गांव के यात्री पहुंचते हैं रेलवे स्टेशन दीवानगंज
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रेलवे स्टेशन दीवानगंज के ठीक सामने सड़क पर बना विशाल तालाब नुमा गड्ढा अब ग्रामीणों के लिए रोज़ाना की परेशानी और खतरे का सबक बन गया है। इस मार्ग से करीब 40 गांवों के यात्री पैदल, साइकिल, दोपहिया और ऑटो से होकर स्टेशन तक पहुंचते हैं, लेकिन सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण आवागमन बेहद दुष्कर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के घरों और दुकानों का पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है। निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यह गड्ढा लगातार बड़ा होता जा रहा है, जिससे सड़क पहचान में नहीं आती और हादसों की आशंका बनी रहती है। कई बार बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं, जबकि दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता सबसे ज्यादा जोखिम भरा है।

ग्रामीणों ने बताया कि स्टेशन तक पहुंचने का यह मुख्य मार्ग होने के बावजूद लंबे समय से समस्या जस की तस बनी हुई है। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में इसी भरे हुए पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे कपड़े, जूते और वाहन खराब हो रहे हैं। बदबू और मच्छरों के कारण स्वास्थ्य संकट भी गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि सड़क के दोनों ओर पक्की नालियां बनाई जाएं, ताकि पानी की निकासी हो सके और सड़क को स्थायी समाधान मिले। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अब देखना यह है कि जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है, क्योंकि यह केवल सड़क नहीं, बल्कि हजारों यात्रियों की रोज़मर्रा की मजबूरी बन चुकी है।
इनका कहना हे
ग्राम पंचायत सेमरा से लेकर रेलवे स्टेशन दीवानगंज तक नाली का निर्माण कार्य होना है इसके लिए विभाग ने 3 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। जल्द ही नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को रोड पर भर पानी से निजात मिल सके।
भानु उर्फ परसोत्तम लोधी सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा