घने कोहरे के कारण ईंटों से भरी 407 वाहन और एक डंपर की आमने-सामने भिंडत,हाईवे 18 पर 2 घंटे तक जाम लगा रहा जाम
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर घने कोहरे के कारण सुबह करीब 7 बजे बालमपुर घाटी के नीचे मिलिट्री कैंप के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि दोनों वाहनों में बैठे किसी भी व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई।
शनिवार सुबह सुबह हाईवे-18 पर काफी घना कोहरा छाया हुआ था। 50 मीटर तक के वाहन भी हाईवे पर दिखाई नहीं दे रहे थे।
बालमपुर से ईट भरकर भोपाल जा रही 407 वाहन क्रमांक एमपी 04 बायओ 8355 जैसे ही मिलिट्री कैंप के पास पहुंची थी तभी भोपाल की तरफ से आ रहा डंपर क्रमांक आरजे 17जीबी 1328 ने 407 वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद हाईवे-18 पर करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। जाम के कारण के 5 किलोमीटर तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, यात्री और राहगीर घंटों परेशान होते रहे। 2 घंटे के पश्चात वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर शनिवार को घना कोहरा होने से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन नजर नहीं आए और हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और कोहरे में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

बालमपुर घाटी और बालमपुर घाटी के ऊपर और नीचे लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बालमपुर घाटी पर हर एक-दो दिन में हादसा होना आम बात हो गई है। 12 महीना में ही कई दुर्घटना बालमपुर घाटी पर हो चुकी है जिनमें दर्जनों ट्रक खाई में गिर चुके हैं तो कई पलट चुके हैं। जिनमें कई ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आसपास गांव के ग्रामीण कई सालों से बालमपुर घाटी की ऊंचाई कम करने की मांग करते चले आ रहे हैं मगर प्रशासन उनकी मांगों को नजर अंदाज करता चला जा रहा है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।