मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित ग्राम अंबाडी के अंदर वाली गली चिरौंजी साहू के घर के सामने वाला हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी कई बार पीएचई विभाग को ग्रामीण ने दी थी। विभाग ने हेड पंप को ठीक कर दिया था लेकिन चार दिन बाद फिर हेड पंप खराब हो गया है।अब चार दिन से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। अब तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली है। चिरौंजी साहू सहित मोहल्ला के लोगों ने बताया ने बताया कि गांव में जब नल-जल योजना के अंतर्गत आने वाली पाइपलाइन से जल आपूर्ति बाधित होती है या बिजली गुल रहती है, तब यही हैंडपंप ही गांव की प्रमुख जलस्रोत बन जाता है। लेकिन पिछले चार दिनों से हैंडपंप बंद होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
6 महीने पहले भी यही हैंड पंप खराब हो गया था तब कर्मचारियों ने आकर खाना पूर्ति कर चले गए थे उस समय भी 15 मिनट तक पानी ऐड पंप से बाहर नहीं आता था अब पूरी तरह पानी बंद हो चुका है।