शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा द्वारा जिले भर में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आज इसी तारत्नभ में पुनः एसडीएम सौरभ मिश्रा ने शासकीय सांदीपिनी विद्यालय एवं पीएमश्री कन्या विद्यालय में कक्षा 10 वी. के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। पहले उन्होंने स्टूडेंट्स से सभी कोर्स के संबंध में जानकारी हासिल करने के साथ परीक्षा की तैयारी ओर आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की ।

एसडीएम मिश्रा कुछ समय के लिए शिक्षक बन गए और उन्होंने स्टूडेंट्स की क्लास लेते हुए उन्हें संबंधित विषय में पढ़ाते हुए गाइड किया।वहीं प्राचार्य सहित शिक्षकों से भी पढ़ाई से संबंधित जानकारी लेने के साथ समय सीमा में पाठ्यक्रम पूरा करने को कहा।एसडीएम की परीक्षा के लिए गाइड करने की पहल पर स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों ने मुक्तकंठ से उनकी प्रशंसा की।