— UCMAS वर्ल्ड कप 2025 में बने सेकंड रनर-अप
रजनी खेतान इंदौर
इंदौर के युवा प्रतिभाशाली विद्यार्थी और सबसे कम उम्र के लेखक वियान आसुदानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर इंदौर, मध्य प्रदेश और पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है।
विदेश में आयोजित UCMAS वर्ल्ड कप 2025 में वियान ने सेकंड रनर-अप का स्थान हासिल किया।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता SEU जॉर्जियन नेशनल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी (जॉर्जिया) में आयोजित हुई, जहाँ विश्वभर से प्रतिभावान विद्यार्थी मानसिक गणित की अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित करने पहुँचे थे।
यह भी उल्लेखनीय है कि वियान अपने विद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2024–2025 के “मैथ विज़ार्ड” का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं, जो उनकी निरंतर मेहनत, प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है।

कठिन और रोचक प्रतियोगिता
प्रतियोगिता की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि प्रत्येक प्रतिभागी को मात्र 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने थे।यह विश्व स्तरीय परीक्षा गति, एकाग्रता और सटीकता की वास्तविक कसौटी मानी जाती है।
विश्व भर की भागीदारी
28वीं UCMAS इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दुनिया के लगभग 80 देशों से आए 1350 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो राउंड में संपन्न हुई — प्रत्येक राउंड में 675 विद्यार्थी।वियान आसुदानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल भारत को शीर्ष स्थानों पर पहुँचाया, बल्कि इंदौर का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया।
गौरव के क्षण
वियान की इस उपलब्धि ने शहर, राज्य और देश में गर्व की भावना जागृत की है।उनकी सफलता युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह सिद्ध करती है कि समर्पण और अनुशासन से विश्व स्तर पर भी उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है।