मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 रोड पर दीवानगंज से लगभग तीन किमी दूर पर्यटन स्थल कर्क रेखा पर इन दिनों प्रमुख सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। यहां से निकलने वाला हर व्यक्ति सेल्फी लेना नहीं भूलता।
29 और 30 नवंबर को सांची का मेला लगना है। मेला लगने में अभी 5 दिन बाकी है लेकिन रविवार को कर्क रेखा पर काफी भीड़ सेल्फी लेती हुई नजर आई।

रविवार को ज्यादातर लोग कर्क रेखा पर सेल्फी और हलाली डैम पर छुट्टी मनाने आए हुए थे। दिन भर कर्क रेखा पर राहगीरों की काफी भीड़ नजर आती रही।
रोड को इस पार से उसे पार करने के लिए कोई सुविधा नहीं होने के कारण कई पर्यटक सेल्फी लेने के लिए इस चबूतरे से उस चबूतरे की ओर आते जाते हुए दिखे। पर्यटकों ने मांग की है कि रोड को पार करने में काफी समस्या होती है प्रशासन को रोड पार करने के लिए पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराना चाहिए।