सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
विधानसभा सांची क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद गैरतगंज एवं तहसील गैरतगंज ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण (SiR) अभियान को सफल बनाने प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ जुटा हुआ है। एसडीएम सरोज अग्निवंशी एवं तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में समस्त बीएलओ (BLO) द्वारा गांवों, वार्डों एवं मतदान केंद्रों पर जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ दिन रात कार्य किया जा रहा है।
नगर परिषद गैरतगंज क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कार्यवाहक सीएमओ निसार उद्दीन स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मतदाता सत्यापन, नवीन मतदाता पंजीकरण, मृत्यु व स्थानांतरण के आधार पर नाम विलोपन जैसे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की जा रही है।

इसी क्रम में तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत ने टेकापार कॉलोनी, वार्ड क्रमांक–1 में बीएलओ कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व बीएलओ को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन शाखा के संदीप शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और त्रुटिरहित सूची तैयार करना है। अधिकारियों की नियमित निगरानी से कार्य समय पर और प्रभावी रूप से पूर्ण होने की उम्मीद है।