सुरेंद्र जैन धरसीवा
थाना टिकरापारा की टीम द्वारा शहीद संजय यादव हायर सेकेंडरी स्कूल, संजय नगर में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक धीरेंद्र बंजारे, सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक दानेश्वर साहू, आरक्षक भारतेंद्र साहू तथा नंदलाल अग्रहरि द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया तथा जागरूक नागरिक बनने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य डॉ शुभा तिवारी, व्याख्यातागण अर्चना मिश्रा अदिति वर्मा निवेदिता हलधर एवं एनसीसी प्रभारी डाली यादव सहित, शिक्षक विनोद यादव और अजरा बेगम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

थाना टिकरापारा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने बताया कि विद्यालयों एवं समुदायों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, जिससे युवाओं को सही दिशा प्रदान की जा सके।