– रजत व कांस्य पदक जीता
– मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
भोपाल जिले के टीटी नगर स्टेडियम में 25 से 29 अक्टूबर तक आयोजित 69वी मध्य प्रदेश राज्य शालेय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के बालक व बालिकाओं ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया।
शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी की साक्षी कश्यप, निराली गुप्ता व श्रेया कश्यप ने ग्वालियर संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर—17 गर्ल्स वर्ग में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उज्जैन संभाग को 3—2 से आदिवासी जनजाति को 3—0 से सागर संभाग को 3—0 से भोपाल संभाग को 3—0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में नर्मदापुरम को 3—0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में इंदौर से 3—0 से हार जाने के कारण चैंपियनशिप जीतने में टीम सफल नहीं हो सकी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अंडर—14 बॉयज वर्ग में शिवपुरी के पर्व गुप्ता,यश गोयल,माधव कालरा की टीम ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शहडोल संभाग को 3—0 से आदिवासी जनजाति को 3—1 से उज्जैन संभाग को 3—0 से जबलपुर संभाग को 3—0 से नर्मदा पुरम को 3—2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 7 सेमीफाइनल में एक संघर्षपूर्ण कड़े मुकाबले में भोपाल संभाग से 3—2 से हार जाने के कारण टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।