मोबाईल के ही एपों का सद्उपयोग कर सायबर ठगी से बचा जा सकता है
भोपाल ।सर्वाधिक सायबर क्राईम का माध्यम मोबाईल हैं ,मोबाईल पर अनजान काल और लिंक का सावधानी से उपयोग करना चाहिए .फ्री ,गिफ्ट,सस्ता माल ,बिना प्रतियोगिता के आकर्षक पुरस्करों जैसे लुभावने विज्ञापनों के लालच से बचना चाहिए,मोबाईल फोन में ही उपलब्ध एपों का सही उपयोग कर सायबर ठगी से बचा जा सकता है। उक्त विचार आई टी कंसलटेंट और सायबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट हेमराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल में आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किये ।

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल में राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत पुस्तकालय विभाग द्वारा ’’सायबर क्राइम और सायबर सुरक्षा‘‘ विषय पर कार्यशाला आयोजित की , जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में आई.टी.कन्सल्टेंट और सायबर सिक्यूरिटी एक्सपर्ट श्री हेमराज सिंह चौहान ने बताया कि सर्वाधिक सायबर क्राइम मोबाईल के माध्यम से होते हैं ,अनजान काल और लिंक का उपयोग करते समय सावधान रहना चाहिए .फ्री ,गिफ्ट,सस्ता माल ,बिना प्रतियोगिता के आकर्षक पुरस्करों जैसे लुभावने विज्ञापनों के लालच से बचना चाहिए,मोबाईल फोन में ही उपलब्ध एपों का सही उपयोग कर सायबर ठगी से बचा जा सकता है इससे बचने के लिए मोबाईल में परमीशन मैनेजर एप का सद्उपयोग, अनाधिकृत एक्सेस का नियंत्रण , ई-सिम का उपयोग, एडोब स्केनर का उपयोग, घर के वाई-फाई को मैक बांइडिंग लिंक से नियंत्रित करना चाहिए, हर किसी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए।

श्री चौहान ने उपस्थित समूह के मोबाईल ओपन करवाकर सायबर सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी। तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया आपने कार्ड सेफ्टी, ओटीपी और इसके विकल्प,परमीशन मेनेजर,सेन्ड एप,ओपन बाईफाई ,सेफ्टी टिप्स फार स्मार्टफोन,डार्क बेब सम्बंधी जानकारी दी ,प्राचार्य डॉ. संजय जैन ने कहा कि वर्तमान में नये -नये तरह से सायबर क्राइम हो रहें हैं। हमें इनसे सजग रहने की आवश्यकता है ,जागरुकता से ही सायबर ठगी के शिकार से बचा जा सकता है .यह महाविद्यालय के लिए गौरव की

बात है कि श्री हेमराज सिंह चौहान इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं वे सायबर एक्सपर्ट के रूप देश को अपनी सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहे है . कार्यशाला का संचालन ग्रंथपाल डॉ.पी.एन. राज ने किया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह से सहभागिता की।