सुरेंद्र जैन धरसीवां
सांकरा निको।रावाभाटा ओर सांकरा में गोवर्धन पूजा भक्ति भाव के साथ की गई
रावाभांठा में यादव समाज के द्वारा अपने रीति रिवाज ओर सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार बाजे गाजे के साथ पारंपरिक नृत्य राउत नाचा करते हुए दोहा उच्चारण कर इष्ट देव श्री कृष्ण जी एवं कुल देवी देवता और गांव के सहाड़ा देव में पूजन कर गोवर्धन पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाई गई

वहीं सांकरा निको के अटल चौक में ग्रामीणों ने गोवर्धन पूजा बड़े ही भक्ति भाव से की इस दौरान स्थानीय अखाड़ों का जोरदार प्रदर्शन ओर राउत नाचा भी हुआ