– क्लीनर और ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान कोई जनहानि नहीं
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है हर दिन 40 किलोमीटर मार्ग पर कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। फिर बालमपुर घाटी पर 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होते हुए खाई में पलट गया हालांकि इसमें किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि क्लीनर और ड्राइवर को मामूली से चोट आई है।
जानकारी के अनुसार विदिशा से भोपाल प्याज लेकर जा रहा ट्रक बालमपुर घाटी पर चढ़ते वक्त ब्रेक फेल हो गए। जिससे ट्रक पीछे रिवर्स होते हुए खाई में जाकर पलट गया। जिससे उसमें भरी हुई प्याज की बोरी खाई में बिखर गई। ड्राइवर व क्लीनर ने समय रहते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली नहीं तो आज फिर एक बड़ा हादसा हो जाता।

बालमपुर घाटी पर हर कभी में ट्रक पलटते रहते हैं दोनों तरफ 15 से 20 फीट गहरी खाई है इन खाई की तरफ एमपी आरडीसी द्वारा रेलिंग लगाई गई थी लेकिन आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से रेलिंग कई जगह से टूट चुकी है। इस समय बारिश का दौर चल रहा है एक पशुओं का झुंड बालमपुर घाटी पर रात के समय बैठा रहता है। इन पशुओं को बचाने के चक्कर में कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही इस घाटी पर पशुओं को बचाने के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है इससे पहले भी दो व्यक्तियों की और मौत इसी घाटी पर हो चुकी है।
क्षेत्र के ग्रामवासी कई वर्षों से रोड को फॉर लाइन करने की मांग करते आ रहे हैं मगर प्रशासनिक विभाग ग्राम वासियों की मांग तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात है अब इस रोड को ग्रामीण खूनी सड़क कहने लगे हैं क्योंकि इस रोड पर इतनी मौत हो गई है कि उसके आंकड़े भी जुटाना मुश्किल है।