रायसेन। रायसेन कोतवाली पुलिस ने वनछोड गाँव के पास पुलिया पर अवैध रूप से पैदल ले जा रहे अवैध शराब की सात पेटी जप्त भी हे। अवैध देसी मसाला शराब का मूल्य 35हजार रुपए बताई जा रही हे।
पुलिस के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक अशोक गौर आरक्षक नीरज कटियार के साथ कस्बा भ्रमण पर थे इस दौरान उन्हें
मुखबिर की सूचना मिली थी।इसी आधार पर कोतवाली पुलिस ने बंनछोड की पुलिया के पास दो युवकों को को पैदल जाते देखा पुलिस ने जब घेराबंदी की तो एक युवक बब्लू रायसिंख अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया जबकि एक अन्य युवक गोलू कहार पिता हरीष कहार निवासी ग्राम वनछोड को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गोलू कहार के कब्जे से उक्त अवैध 350 क्वाटर (63 बल्क लीटर) देशी मसाला मदिरा शराब कीमती 35000/- रूपये को विधिवत जप्त किया।
इस संपूर्ण कारवाही में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अशोक गौर और आरक्षक नीरज कटियार की सराहनीय भूमिका रही।