सुनील सोन्हिया भोपाल
नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा की आराधना के लिए जगह जगह गरबा के आयोजन हो रहे हैं भोपाल की भिन्न भिन्न सोसाइटी मे भी गरबा के आयोजन किए जा रहे हैं इसी क्रम मे दानापानी रोड स्थित पल्लवी नगर की प्रियदर्शिनी अधिष्ठान मे गरबा का आयोजन किया गया जिसमे 74 साल की वरिष्ठ अभिनेत्री मीनू सिंह ने चीफ गेस्ट के रूप मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई माँ की महाआरती के साथ साथ गरबा भी किया वहीं नवलय नावाँकुर गरबा महोत्सव मे भी महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी

उल्लेखनीय है वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री मीना सिंह भदौरिया उर्फ़ मीनू सिंह पिछले तीन साल से मुँह और गले के कैंसर से जूझ रही हैं। कठिन उपचार और लिक्विड डाइट पर रहने के बावजूद उनकी सकारात्मक सोच ने कभी हार नहीं मानने दी। उनका मानना है कि भगवान ने जीवन दिया है तो अवश्य कोई बड़ी भूमिका भी दी है।
मीना जी बताती हैं कि निर्देशक प्रकाश झा ने उनकी कला को पहचान कर उन्हें स्टार बनाया और यही उनकी असली यात्रा की शुरुआत थी। आज भी उन्हें नए किरदारों के लिए कॉल आते हैं और जैसे ही आवाज पूरी तरह ठीक होगी, वे फिर से अभिनय जगत में वापसी करेंगी।

परिवार, मित्रों और समाज के सहयोग व प्रार्थनाओं ने हर पल उन्हें साहस दिया।
सोसाइटी की अध्यक्ष शोभा सिन्हा, मित्र स्मिता, के अनुरोध पर पहली बार वे गरबा कार्यक्रम में वे चीफ़ गेस्ट बनीं। उनका कहना है कि “यात्रा अभी शुरू हुई है, उड़ान बाकी है, आसमान बाकी है।