शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
ग्राम हपसली थाना बेगमगंज क्षेत्र में डीजल चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। फरियादी मित्रुन पटेल पिता महेश पटेल उम्र 37 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह , ग्राम हपसिली के पास पेट्रोल पंप के नजदीक भूसा खरीदी केंद्र धर्म कांटा संचालित करता है बीती रात 6,9,25 को उसके दो ट्रक एक पेट्रोल पंप के पास एवं एक धर्म कांटा के पास खड़े कर वह अपने ग्राम हपसिली चला गया सुबह उसको पेट्रोल पंप पर काम करने वाले विपिन ठाकुर द्वारा सूचना मिली कि उसके ट्रैकों के डीजल के टैंक के ढक्कन खुले हैं वही दो अन्य डंपरों के डीजल टैंक के ढक्कन भी खुले हुए हैं तो उसने जाकर मौके पर देखा वहीं तोमर पेट्रोल पंप अन्य दो ट्रक और खड़े हुए थे उनके भी डीजल टैंक के ढक्कन खुले हुए थे
फरियादी के दो ट्रक MP16GA0161 से 80 लीटर तथाMP04ZG0283 से 60 लीटर वही संजीव ओसवाल के डंपर से MP15ZG5372 से लगभग 109 लीटर एवंMP15ZE5372से 80 लीटर डीजल चोरी किया गया। कुल मिलाकर लगभग 329 लीटर डीजल चोरी होने की बात सामने आई है।

फरियादी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक संदीप पवार को सौंपी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।