सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले की गैरतगंज तहसील के प्रसिद्ध संत श्री श्री 108 मुरारी महाराज के निधन के बाद रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आश्रम, पठरिया धाम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तहसील और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अपने प्रिय संत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
हाल ही में संत मुरारी महाराज के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन के बाद उन्हें उनके कर्मक्षेत्र आश्रम पठरिया धाम में अंतिम विदाई दी गई थी। उनके शिष्य पंडित सोमदेव महाराज और क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पठरिया धाम में संत मुरारी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष विजय पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।