शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगर के मुख्य मार्ग सागर-भोपाल रोड़ सहित अन्य लिंक सड़कों पर लावारिस स्थिति में घूम रहे सैकड़ो मवेशियों को दुर्घटना से बचाने के लिए पुलिस ने उनके गले में रेडियम पट्टी बांधने का अभियान चलाया।
थानाप्रभारी राजीव उइके के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप पवार सहित पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल रोड़ , दशहरा मैदान के सामने , नया बस स्टैंड , पुराना बस स्टैंड , सागर रोड़ सागरमल की पुलिया के पास , गोंदिया दुकान के सामने , माला पैट्रोल पंप के सामने , बेगमगंज -सुल्तानगंज दोराहे सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 100 से ऊपर मवेशियों को ढूंढकर उनके गले में रेडियम पट्टी बांधी ।
पुलिस के इस अभियान की पशु प्रेमियों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए नगरपालिका प्रशासन से मांग की है कि इन लावारिस मवेशियों को गौशालाओं में भेजने की व्यवस्था करें ।