-तीन दिन पहले की घटित चोरी की घटना में पुलिस को सफलता, तीन आरोपी पकड़ाए, चोरी की रकम भी जब्त
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर में बीते 3 दिन पहले भोपाल के एक व्यापारी की कार से दो लाख रु से अधिक की राशि चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने सफलता हांसिल की है। आरोपियों ने यह घटना आईपीएल में पैसा हारने के चलते घटना अंज़ाम देने की बात बताई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित चोरी की राशि एवं घटना में उपयोग मोटरसाइकिल जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक बीती 31 मार्च को नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पंचवटी होटल के सामने खड़ी गाड़ी क्रमांक एमपी 04 सीजेड 6232 से भोपाल के सुपाड़ी व्यापारी विनय गुप्ता की कार से 2 लाख 14 हज़ार रु की राशि चोरी होने का मामला सामने आया था। व्यापारी के साथ घटना तब घटित हुई जब वह अन्य तहसील क्षेत्रो से व्यापारियों से वसूली का पैसा लेकर जा रहा था तभी रास्ते मे चाय पीने जब वह होटल पर रुका तभी यह घटना घटित हो गई। इस घटना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। इस दौरान होटल में लगे सीसी टीवी फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन खंगाले गए जिसमें व्यापारी के साथ आया कार चालक रवि रजक निवासी भोपाल पर पुलिस को शक हुआ। तथा चालक को भोपाल से पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर चोरी की बात कबूली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह घटना उसके अन्य साथी रोहित साहू 27 वर्ष एवं कोमल उर्फ अजय कुशवाहा 24 वर्ष निवासी दोनों टेहरी थाना राहतगढ़ के साथ मिलकर अंज़ाम दी। पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने अपने अमले के साथ इस पूरे मामले का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों से अलग अलग रूप से 2 लाख 14 हज़ार की नगद राशि जब्त किये वही चोरी में उपयोग मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त की है। इस पूरे मामले में उप निरीक्षक गुलाब लकड़ा, रमेश इवने, प्रधान आरक्षक सुनील, आरक्षक ललन शाह, उदयवीर जाट, अंकित झा एवं शिवानी वंशकार के अहम भूमिका रही।