Let’s travel together.

सत्ताधारी दल के विधायक ने स्टाम्प ड्यूटी बढ़ोतरी पर चिंता जताई, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा- तत्काल सुधार हो

0 63

– करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने स्टंप ड्यूटी बढ़ोतरी पर कलेक्टर से की सुधार की मांग

– 20 और 30 प्रतिशत तक की स्टाम्प ड्यूटी बढ़ोतरी पर चिंता जताई

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले के करैरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक ने रजिस्ट्रारों द्वारा विक्रय पत्र रजिस्ट्री पर 20 और 30 प्रतिशत तक की स्टांप ड्यूटी बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। सत्ताधारी दल के विधायक ने कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि इस बढ़ोतरी को तत्काल सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं।

विधायक ने चिंता जताते हुए लिखा पत्र-

विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने शिवपुरी जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से फोन पर चर्चा कर, करैरा एवं नरवर के रजिस्ट्रारों द्वारा विक्रय पत्र रजिस्ट्री पर 20 और 30 प्रतिशत तक की स्टांप ड्यूटी बढ़ोतरी को लेकर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की विधायक ने कलेक्टर से कहा इस बढ़ोतरी को तत्काल सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं, ताकि करैरा विधानसभा के लोगों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।

जनता पर पड़ेगा आर्थिक दबाव

विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने कलेक्टर एक पत्र भी भेजा हैं। पत्र में उल्लेख किया कि पिछले तीन-चार वर्षों में स्टैंप ड्यूटी में अत्यधिक वृद्धि की गई है, जबकि नियम के अनुसार इसे केवल 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहिए था विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने यह भी कहा कि स्थानीय सब रजिस्टार करैरा और नरवर ने बिना किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि या विधायक से समन्वय किए बिना ही बढ़ी हुई स्टैंप ड्यूटी की गाइडलाइन जारी की है, जो किसानों और अन्य नागरिकों के लिए भारी आर्थिक दबाव बना सकती है।

पुनर्विचार किया जाए-

विधायक ने कहा कि 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस बढ़ोतरी से रजिस्ट्री में कमी आने की संभावना है, जिससे शासन को भी राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। इस परिस्थिति को शासन के लिए चिंता का विषय बताते हुए विधायक ने कलेक्टर से इस मामले पर पुनर्विचार करने की मांग की कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक को आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811