जो लोग धर्म परिवर्तन कर चुके उन्हें न मिले जनजाति को मिलने बाले लाभ-जनजाति जागरण मंच
रायसेन। जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत जिला रायसेन द्वारा आज स्थानीय दशहरा मैदान में डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में जनजाति के लोग शामिल हुए और आम सभा के बाद पैदल मार्च करते हुए रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को ज्ञापन दिया।
रायसेन में आज जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत जिला रायसेन द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान में महारैली का आयोजन किया गया इस महारैली के पूर्व स्थानीय दशहरा मैदान में जनजाति समाज के हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हुए और डीलिस्टिंग की मांग करते हुए आम सभा के बाद पैदल मार्च करते हुए रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि डीलिस्टिंग एक बड़ी समस्या है जिससे जनजाति समाज को छुटकारा मिलना चाहिए आपको बता दें कि डीलिस्टिंग के माध्यम से जनजाति समाज के वह लोग जो अन्य धर्म ग्रहण कर चुके हैं लेकिन जनजाति समाज में नाम होने का लाभ अभी तक उठा रहे हैं ऐसे लोगों को आरक्षण से बेदखल करने के लिए और किसी भी योजना का लाभ उनको ना मिले इसलिए जनजाति जागरण मंच द्वारा डीलिस्टिंग महारैली का आयोजन किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष शैतान सिंह पंवार ने बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी योजना का लाभ न मिले इसलिए ही आज यह महा रैली का आयोजन किया गया है ताकि धर्म परिवर्तन कर दूसरा धर्म अपनाने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ ना मिल सके।