-हमले की जताई आशंका,बिना शस्त्र दिए जा रहे सुरक्षा कर्मी,कंडम वाहन
भोपाल।MP नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। गोविंद सिंह ने पत्र लिख कर कहा कि उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। उन पर कभी भी हमला हो सकता है।नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लिखा कि उनको पायलट वाहन के बिना शस्त्र के सिपाही दिया गया है। कंडम पायलट वाहन दिया गया है। सिंह ने अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। गोविंद सिंह ने सीएम को पत्र से सूचित किया कि उन पर कभी भी हमला हो सकता है। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार के जिम्मेदार होने की बात कही है। सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा में उन पर पहले भी हमले हो चुके है। उनकी निजी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है।