भाजपा कार्यकर्ता का हो एक ही लक्ष्य- बूथ बने मजबूत,बूथ विस्तारक अभियान के तहत कार्यकर्ता बैठक संपन्न
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी।भाजपा कार्यकर्ताओ का एक ही लक्ष्य होना चाहिए। कि प्रत्येक गांव का प्रत्येक बूथ मजबूत हो। बूथ के तहत आरने वाले मतदाताओं व सभी ग्रामीणो को केद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी याजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जावे। बल्कि दी जा रही योजनाओं की जानकारी भी देंकर योजना के लाभ से लाभांवित किए जाने का कार्य भी किया जावे ।
बूथ विस्तारक कार्यक्रम के तहत नगर के 4 शक्ति केंद्रो की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद बैठक प्रभारी दिलीप चौकसे व धर्मेंद्र राजपूत उदयपुरा ने व्यक्त किए । वह भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला की विशेष मौजूदगी में मार्केटिंग सोसायटी भवन में रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रारंभ में अतिथियो सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य कार्यकर्ताओ ने भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री संजू बनारसी ने किया । इस मौकेपर बरिष्ठ भाजपा नेता संतोष जैन एडवोकेट, सलीम काजी, लखन चंदेल आदि मौजूद रहे।