आचार्य डॉ रामाधार जी उपाध्याय से
आशीर्वाद प्राप्त किया एवं एवं उनके स्वास्थ्य होने की कामना की।
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी के बीकलपुर ग्राम में राष्ट्रीय स्तर के मानस कथाकार, परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज, आचार्य डॉ रामाधार उपाध्याय के स्वास्थ्य लाभ के संदर्भ में उनसे भेंट करने के लिए आय एवं उन्होंने आचार्य डॉ रामाधार जी उपाध्याय से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं परम पिता परमेश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के विषय में प्रार्थना की। उन्होंने कामना की, कि आपको परमेश्वर श्री सीताराम जी शीघ्र स्वस्थ करें, जिससे कि हम पुनः आपसे भेंट करके, आपका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । इस अवसर पर आचार्य रामाधार जी उपाध्याय के अनेक शिष्य गण बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे ।पंडित राम कृपाल उपाध्याय ने समस्त आगंतुक सज्जनों का एवं पूज्य प्रेमभूषण जी का आभार व्यक्त किया।