रिपोर्ट- विजय सिंह राठौर,रायसेन
मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार की योजना नक्शा के लांचिंग अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में साँची विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने क्षेत्र के विकास का नक्शा अपने भाषण में सीएम डॉ मोहन यादव के सामने अनोखे अन्दाज में पेश कर दिया। केंद्र और राज्य सरकार के सयुंक्त इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके भाषण की जमकर तारीफ कर उनका समर्थन कर दिया। जिसके बाद खुद सीएम मोहन यादव ने उनकी खुलकर तारीफ कर यहां तक कह दिया कि वास्तव में विधायक हो तो ऐसा ही जागरूक हो जो हर मंच पर मौका मिलते ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाकर चौका मार दे..

इस कार्यक्रम के बाद अब आम लोगो मे भी साँची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी की बेबाक़ी के चर्चे चल पड़े हैं। उन्होंने सरकारी मंच पर स्वागत भाषण में समय का फायदा उठाते हुए बेहद संवेदनशील एव तरीक़े से अपने क्षेत्र की एक एक कर करीब एक दर्जन मांगे सीएम ओर केंद्रीय मंत्री के सामने सलीके से रख दी। जिस पर आधे ज्यादा मांगे मंच पर सीएम ने पूरी करने का आश्वासन भी दे दिया। विधायक जी इतने पर भी नही माने तो उन्होंने सीएम के भाषण देते समय ही उनके पास पहुँच कर अंत तक अपनी बात रखी। जिससे कुछ समय के लिए माहौल विनोद में परिवर्तित हो गया। और मंच के नीचे बैठे लोग यह भी भूल गए कि यह कार्यक्रम दरअसल किस योजना का था.?