– स्वास्थ्य विभाग करेगा एएनएम की सैलरी से 10 हजार 600 रूपए की बसूली
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
कोलारस में पदस्थ एएनएम द्वारा मुख्य मंत्री प्रसूती सहायता योजना के हितग्राही की गलत जानकारी पोर्टल में दर्ज कर देने से मिलने वाले आर्थिक लाभ से वंचित हुई हितग्राही को आर्थिक लाभ की भरपाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम की सैलरी से बसूली कर की जाएगी। इसके आदेश सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा कर दिए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोलारस विकासखंड में पदस्थ एएनएम श्रीमती शबनम वानो द्वारा श्रीमती वंदना पाल पत्नी श्री शैतान पाल के प्रसूती प्रकरण में चाईल्ड काउंट 6 लिखने के कारण मुख्यमंत्री प्रसूती सहायता याजना अंतर्गत मिलने वाले आर्थिक लाभ से वह बंचित रह गई थी। इस बजह से उनके द्वारा सीएम हेल्प लाईन क्र 30506938 दिनांक 10 जनवरी 2025 लगाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्प लाईन लगने से मामला सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के संज्ञान आया और उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के परिपत्र क्र/एनएचएम/आई.टी./2023/4331 दिनांक 22 जून 2023 के बिन्दु क्रमांक 6 में उल्लेखित “जिन हितग्राहियों के बच्चों की संख्यागलत इन्द्राज कर दी गई है तथा उनको जननी सुरक्षा योजना भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से हो गया है ऐसे में संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए इन प्रकरणों का भुगतान रोगी कल्याण समिति के माध्यम से किया जा सकता है।” के अनुसार शबनम वानो को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उनकी सैलरी से 10 हजार 600 रूपए काट कर रोगी कल्याण समिति कोलारस के खाते में जमा कराई जाकर रोगी कल्याण समिति कोलारस के खाते से हितग्राही बंदना पाल को प्रदाय की जाने के आदेश जारी कर दिए।
शिवपुरी जिले में हितग्राही के हित में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई यह पहली कार्यवाही है जिसमें कर्मचारी की लापरवाही के कारण हितग्राही नुकसान के बाद भी न्याय मिला।