मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
हाट बाजार में सब्जी की कीमत से किचन के बजट को थोड़ी सी राहत पहुंची है। जैसे-जैसे सर्दी कम होती जा रही है वैसे वैसे सब्जियों की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सब्जी दुकानदारों की मानें तो सब्जी की कीमत में पिछले 15 दिनों से 50 फीसदी या इससे ऊपर तक की गिरावट दर्ज की गई है। आलू, टमाटर, प्याज समेत अधिकांश हरी सब्जियों के दाम में कमी आई है। कई महीने के बाद गिरे हुए सब्जियों के रेट से किचन का बजट सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। सब्जी विक्रेता मोनू नायक, कमलेश साहू बताते हैं कि सर्दी के कम होते ही बाजार में सब्जी की आवक बढ़ गई है। वहीं लोकल किसानों के खेत से भी अच्छी मात्रा में सब्जी बाजार पहुंच रही है। बाजार में अभी सब्जी की उपलब्धता अधिक है और डिमांड कम है। इसी कारण बाजार में लगातार सब्जी के दाम नीचे गिर रहे हैं। गांव की साप्ताहिक बाजारों में खुदरा बिक्री करने में टमाटर 10 से 20 फूलगोभी 20 से 30, मेथी और सरसों का साग 10 से 20, मटर 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। वही मेथी की भाजी और पालक की भाजी 10 रुपए में तीन-तीन गाड़ी मिल रही है। लेकिन सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। क्योंकि उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है।