मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महीने भर से ग्रामवासी बिजली की समस्या से जूझ रहे है। यहां पर आसपास के 20 गांव में बिजली संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है। दीवानगंज और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मिनट के लिए बिजली आती है और 1 घंटे के लिए चली जाती है। यह स्थिति महीने भर से बनी हुई है यहां पर सभी दुकानदारों का धंधा चौपट हो चुका है क्योंकि दीवानगंज ही एक ऐसा कस्बा है जहां पर आसपास के गांव जमुनिया, कयामपुर ,संग्रामपुर, निनोद, नर खेड़ा, सरार, गिदगड, मुस्काबाद, सत्ती , बांसिया, पिपरई, मुनारा, खोह, सायर, बामोरा ,हिनोतिया ,भंवर खेड़ी सहित कई गांव के ग्रामीण अपने कार्य कराने के लिए आते हैं। मगर बिजली नहीं होने के कारण वे सभी निराश होकर वापस चले जाते हैं। इस समस्या का कोई भी निराकरण नहीं हो पा रहा है दिनोंदिन बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है। तीन दिन से सुबह 7 बजे से बिजली गोल होती है तो दोपहर 12 बजे के बाद आती है। कभी दोपहर 12 बजे चली जाती है तो 5 बजे आती है। बिजली जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है हर कई गोल हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली की यही स्थिति रही तो ग्रामीणों वासियों ने मन बना लिया है कि वह आंदोलन करेंगे। जबकि सरकार के हिसाब से मध्य प्रदेश में सरप्लस बिजली उपलब्ध है अगर सरप्लस बिजली उपलब्ध है तो बिजली की कटौती क्यों हो रही है।
बिजली समस्या के कारण ग्राम वासियों पानी के लिए तरस जाते हैं। क्योंकि यहां पर पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है जो डायरेक्ट ट्यूबवेल चलाकर घरों में नल जल योजना के अंतर्गत पानी पहुंचता है जब घंटो घंटो बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी तो पानी की किल्लत तो दिनों दिन बढ़ती जाएगी। बिजली कटौती के कारण नल जल योजना की लाइने तक नहीं चल पा रही है। जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।