रायसेन।Safeclick साइबर जागरूकता के आज नौवे दिन, जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रतनपुर में जागरूकता जनसंवाद का आयोजन थाना कोतवाली रायसेन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा ग्राम वासियों को बढ़ते साइबर अपराध एवं इससे बचने के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि किसी अनजान नंबर से आयी लिंक पर क्लिक न करें, एवं अनजान नंबर से आए कॉल पर भरोसा ना करें। अपना ओटीपी किसी को ना बताएं एवं ओटीपी के साथ आए संदेश को पहले पूरा पढ़ें। महिलाओं एवं बच्चियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया अकाउंट बनाने एवं चलाने के दौरान सावधानी रखना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी के भी दो पहलू हैं एक अच्छा एवं एक खराब इसलिए जो तकनीक/टेक्नोलॉजी है उसे सावधानी से इस्तेमाल करें।आजकल फ्रॉड करने वाले लोग ग्रामीणों को थोड़े पैसे का लालच देकर बैंक खाता खुलवा लेते हैं और उस बैंक खाते का पूरा नियंत्रण अपने पास कर लेते हैँ, और उस बैंक खाता का उपयोग फ्रॉड के काम में करते हैं जिससे अगर पुलिस पकड़ती है तो तो जिसका बैंक खाता है उसको, इसलिए कभी किसी के कहे अनुसार बैंक अकाउंट ना खुलवाए और ना ही अपने बैंक खाते को उपयोग होने देवे। आदि महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया।
जागरूकता कार्यक्रम मे एसडीओपी रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
जागरूकता कार्यक्रम में जिले के अन्य थानों द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाकर साइबर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला थाना प्रभारी द्वारा रामलीला मैदान हाट बाजार में शहरी एवं ग्रामीण जनता को जागरूकता संबंधी जानकारी दी
इसी प्रकार सुलतानगंज थाना द्वारा ग्राम नई गढ़िया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, थाना बेगमगंज द्वारा ग्राम महुआ खेड़ा, थाना गैरतगंज द्वारा सिहोरा हनुमान मंदिर दरबार, गोहरगंज पुलिस द्वारा ग्राम विनयेका हाट बाजार एवं उमरावगंज थाने द्वारा ग्राम अगरिया चोपड़ा ईट थाट्टो मे काम कर रहे वर्कर्स को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।