-कूरा नगर पंचायत में पुरुषों से अधिक है महिला मतदाताओं की संख्या
सुरेंद्र जैन धरसीवा
नगरीय निकाय चुनावों के लिए आज सुबह से मतदान होगा धरसीवा की कूरा नगर पंचायत में अड़तीस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6776 मतदाता करेंगे जिसमें पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाता अधिक हैं ।
नायब तहसीलदार संदीप राजपूत ने बताया कि कूरा नगर पंचायत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 3351है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3424 एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 1है इस तरह कुल 6776 मतदाता हैं अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है वहीं पंद्रह वार्डों से कुल 35 पार्षद पद के उम्मीदवारों मैदान में हैं
नगर के चार स्कूलों में कुल पंद्रह मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दूसरी तरफ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पुलिस ने भी कमर कस ली है टीआई राजेंद्र दीवान ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए समुचित पुलिस व्यवस्था की गई है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861