-प्रदेश में बनेगा नंबर वन महाविद्यालय
रायसेन।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय अग्रणी महाविद्यालय रायसेन के नवागत प्राचार्य डॉ, किशोर जॉन ने महाविद्यालय का प्रभार ग्रहण करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव जी उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालयों का पीएम श्री महाविद्यालय में उन्नयन किया गया है। जिसमें रायसेन का स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय भी शामिल है। यह प्रोजेक्ट माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए सभी पीएम श्री महाविद्यालय में नए विषय, नए प्राचार्य, नए प्राध्यापक, नए विकास के कार्य नए भवन आदि हेतु उचच शिक्षा विभाग द्वारा व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में शारीरिक शिक्षा, रोजगार मुखी शिक्षा, स्वावलंबी बनने की शिक्षा, खेल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी,एन सीसी, आदि क्षेत्रों में काम करके पीएम श्री महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद को प्रदेश में नंबर वन बनाएंगे। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज कुशवाहा द्वारा वर्षों से खाली पड़ी प्राचार्य की कुर्सी पर नवागत प्राचार्य को बैठाया। और एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में दाल बाटी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्य गणों द्वारा सहभागिता की गई।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861