मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज में हर साल की तरह इस साल भी साईं बाबा की पालकी बड़े ही धूमधाम ढोल नगाड़े और डीजे साथ निकाली गई। साईं बाबा की पालकी भवानी चौक दीवानगंज से प्रारंभ होकर सोसाइटी , दीवानगंज तलाव ,कस्तूरी वाटिका से होते हुए फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज से होते हुए, साईं मंदिर पहुंची। साईं बाबा की पालकी में बड़े ,बुजुर्ग, कन्या, माता, बहनों ,भक्तजन नंगे पैर साईं बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ग्रामीणों द्वारा अपने अपने घरों के सामने साईं बाबा की पालकी पर पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर, आरती कर स्वागत किया गया साईं बाबा की पालकी फैक्ट्री चौराहा से होते हुए करुणा सागर श्री साईं राम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। संपन्न होने के पश्चात साईं बाबा के मंदिर पर आरती का आयोजन किया गया।
साईं बाबा की पालकी का यह आठवां वर्ष है भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित साईं धाम मंदिर का 8 साल पहले ही निर्माण हुआ है साईं पालकी का समापन होने के बाद प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर जितने भी फोर व्हीलर, टू व्हीलर वाहन निकले उन सभी को रोककर सभी लोगों को प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण की गई। इस मौके पर पुलिस द्वारा वाहनों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने दिया जैसे-जैसे वाहन चालक प्रसाद लेते गए पुलिस द्वारा उनको निकाला जाता रहा।