यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
बरेली नगर के शासकीय पीजी कॉलेज बरेली में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री संदीप चौहान की अध्यक्षता में मां सरस्वती जी के मंदिर में ज्ञान एवं विद्या कला की देवी मां सरस्वती जी की पूजन हवन एवं सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
श्री संदीप चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती जी की पूरी विधि विधान से पूजन अर्चना की जा रही है एवं सभी क्षेत्रवासी नगरवासियो के शुभ मंगल की कामना की गई। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नीरज दुबे सहित समस्त स्टाफ प्राध्यापक कर्मचारी शहर के पत्रकार एवं आम नागरिक, विद्यार्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।