थाने से लेकर सिविल अस्पताल तक आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस
मुख्य आरोपी खालिद हत्या के केस में काट चुका है सजा
आरोपियों से पिस्टल और धारदार हथियार भी किए जप्त
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में गत रात क्रिकेट खेलने को विवाद को लेकर आसिम खाँ और अज़हर के साथ आरोपी साद खाँ ने मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट शाम करीब 7 बजे बेगमगंज थाने मे आसिम खाँ ने की थी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर फरयादी का मेडिकल परीक्षण कराया था।
रिपोर्ट करने के बाद आसिम एवं अज़हर ने घर जाकर मारपीट की जानकारी दी उसके बाद खालिद और तब्बू खाँ उर्फ हासिम ने अन्य आरोपियों के साथ अरशद के घर पहुंच कर अरशद पर देशी कट्टे से फायर किया तथा दूसरे पर भी फायर किया जो दीवार में लगा तथा सद्दाम को तलवार मार कर घायल कर दिया। सूचना पर बेगमगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुंचा और गंभीर घायल अरशद को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया तत्पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे को दी उनके निर्देश पर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव थाना प्रभारी राजीव उईके, जांच अधिकारी मनकर अहके, एसआई वीरेंद्र विश्वकर्मा, एएसआई हरिओम चौबे आरक्षक बृजेंद्र सिंह आदि ने पुलिस दल के हमाराह रात में ही घेराबंदी कर मुख्य आरोपी खालिद तथा तब्बू उर्फ हासिम को पुलिस अभिरक्षा मे ले लिया तथा अपराध मे प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं दो चले हुए कारतूस के खाली खोके भी बरामद कर लिए पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास तथा अन्य धाराओ मे अपराध पंजीबद्द कर विवेचना की जा रही है।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि
आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की गई है आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगालकर उनके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है आरोपी खालिद पूर्व मे भी हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है। जिसमे सजा काटकर कुछ समय पहले ही वापस आया है । घटना मे लिप्त अन्य अपराधियो की भी जानकारी एकत्र कर उनके विरुद्ध भी कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। घटना का मूल कारण क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर हुई साधारण मारपीट के बाद गोली चलने की घटना सामने आई है। मुख्य दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने से पहले थाने से सिविल अस्पताल तक पैदल जुलूस निकाला गया।रायसेन रेफर किए गए घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।