पूर्व सांसद केपी यादव ने दिए 10 टैंकर, टैंकर पर लगे सांसद के फोटो पर सफेद पट्टी पोत लिख दिया चार नंबर
– पूर्व सांसद केपी यादव द्वारा दिए गए टैंकर पर उनके चेहरे पर दुर्भावनावश नंबरिंग करने वाले पेंटर पर मामला दर्ज
– सोशल मीडिया पर फोटो हुआ था वायरल, इसके बाद चेता प्रशासन
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद केपी यादव द्वारा शिवपुरी नगर पालिका को पानी वितरण के लिए 10 टैंकर दिए गए थे। सांसद निधि से यह 10 टैंकर दिए गए थे। इस पर पूर्व सांसद केपी यादव के फोटो भी लगाए गए थे लेकिन संसदीय कार्यकाल पूरा होने के बाद जब यह टैंकर नगर पालिका में चलने लगे तो यहां पर सांसद के चेहरे पर गोल घेरा लगाकर उसे पर चार नंबर लिख दिया गया। केपी यादव के चेहरे पर चार नंबर लिख दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर टैंकर का यह फोटो वायरल हुआ इसके बाद अबजिला प्रशासन चेता है और नगर पालिका सीएमओ की शिकायत पर टैंकर पर नंबरिंग करने वाले संबंधित पेंटर नवीन शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संपत्ति विरूपण की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था फोटो –
सांसद केपी यादव के संसदीय कार्यकाल के दौरान नगर पालिका शिवपुरी को दिए गए टैंकर पर संसद केपी यादव के चेहरे पर सफेद गोला घेरा बनाकर उस पर चार नंबर लिख दिए जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद सोशल मीडिया पर संसद केपी यादव के समर्थकों ने इस पर जमकर अपनी तीखे की प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और नगर पालिका के सीएमओ ने अब इस मामले में संबंधित पेंटर पर एफआईआर दर्ज कराई है।
कई दिनों से चल रहे थे टैंकर –
बताया जाता है कि नगर पालिका को जो टैंकर केपी यादव ने अपनी सांसद निधि से दिए थे वह कई दिनों से चल रहे थे लेकिन उन पर पूर्व सांसद का कार्यकाल पूरा होते ही केपी यादव के चेहरे पर सफेद घेरा बनाकर उस पर चार नंबर लिख दिया गया था। कई अधिकारियों के सामने यह मामला पूर्व में भी संज्ञान में आया था लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद अब अधिकारी चेते हैं।