-अधिकारियों की बेरूखी नही हुई सही मॉनिटरिंग
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर के वार्ड 12 ग़ैरतपुर क्षेत्र में बनाये जा रहे लगभग डेढ़ करोड़ लागत के खेल ग्राउंड का निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े स्तर पर घटिया निर्माण किया जा रहा है। अभी तक का जितना में निर्माण हुआ है वह बनते ही जर्जर अवस्था मे आ गया है। अधिकारियों की मॉनिटरिंग के प्रति बेरुखी एवं ठेकेदार की लापरवाही के चलते बहुप्रतीक्षित मैदान का सपना पूरा होता नही दिख रहा।
खेल एवं युवा कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा नगर के युवाओं को नगर के वार्ड 12 ग़ैरतपुर में 1 करोड़ 63 लाख की लागत से बनाये जा रहे आउटडोर स्टेडियम में निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसका निर्माण एजेंसी मेसर्स आरसी अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। इस निर्माण की कछुआ चाल भी है कार्य की प्रगति धीमी एवं गुणवत्तापूर्ण नही होने के आरोप प्रारंभिक दौर से यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगते रहे है।
हाल ही में निर्माण एजेंसी द्वारा मैदान क्षेत्र में किया कार्य गुणवत्ताहीन किया है यहां बनाया गया भवन की हालत खराब है तो लगाए गए ब्लॉग उखाड़ने लगे है।। निर्माण एजेंसी ने मैदान के बड़े क्षेत्र में बाउंड्रीवाल का कार्य नही किया जिससे यहां गंदगी का आलम है। मैदान का कार्य भी धीमी रफ़्तार से है। गौरतलब है कि नगर के खेल प्रेमियों को बनाया जाने वाला बहुप्रतीक्षित खेल मैदान इस तरह लापरवाही की भेंट चढ़ता जाएगा उन्हें उम्मीद नही थी।