प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने फिलहाल 17 मौतों की पुष्टि की है।
हादसे के तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और मृतकों के शवों को वहां से ले जाया गया। घायल श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भगदड़ तब मची जब स्नान के बा लोगो को बाहर निकल रहे थे।इस दौरान वहां रखे कचरे के डिब्बो से टकराने से लोग नीचे गिर गये और भीड़ उनके उपर से निकल गई।