मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर गुरुवार शुक्रवार देर रात्रि बालमपुर घाटी पर चार ट्रक चढ़ते वक्त खराब हो गए। जिससे चारों ट्रक बालमपुर घाटी के बीचो-बीच कई घंटे तक खड़े रहे। वहीं शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को रोड साफ दिखाई नहीं दे रहा था। चारों ट्रक पूरी रात और दूसरे दिन दोपहर तक बालमपुर घाटी पर खड़े रहे। वह तो गनीमत रही की कोई वाहन चालक बालमपुर घाटी पर खराब खड़े ट्रैकों से नहीं टकराया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
बता दे कि क्षेत्र में तीन दिनों से घना कोहरा कोहरा छाया हुआ है। जिससे भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर चलने वाले रहगिरो को रोड स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है 30 से 50 फीट तक का वाहन भी कोहरे के कारण दिखाई नहीं देता है। जबकि बालमपुर घाटी जंगल में पड़ती है यहां पर और ज्यादा घना कोहरा छाया रहता है। उतरते और चढ़ते समय दूसरा वाहन दिखाई भी नहीं देता है।