सुरेंद्र जैन धरसीवां
सारागांव स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और सजग कॉलेज में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रख्यात गीतकार मीर अलीमीर, सरपंच पुन्नीबाई देवांगन, जनपद सदस्य दुलारी साहू आदि अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद नर्सरी से लेकर कॉलेज के बच्चों ने अपनी कला से जमकर धमाचौकड़ी मचाई। हिंदी छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक गीतों के साथ भारत के अलग अलग प्रांतों जैसे राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा,बंगाल के साथ साथ दक्षिण भारतीय गीतों पर कमाल के नृत्य प्रस्तुत किए।नवदुर्गा की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देशभक्ति गीत में जवानों की शहादत देख कई दर्शकों की आँखें भर आईं।महतारी वंदन प्रहसन ने लोगों को खूब हंसाया। विद्यालय का बड़ा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा सभी कार्यक्रम इतने आकर्षक और मनोरंजक थे कि आखिर तक दर्शक अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। बेहद सफल आयोजन के लिए प्राचार्य आर एम भगत ने सभी दर्शकों का आभार माना और विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठिका मुख्य कोरियोग्राफर अनामिका मुखर्जी और वाइस प्रिंसिपल विनय वर्मा ने किया