हल्की बारिश में भी दो दो दिन गुल रहती है बिजली
विद्युत अव्यवस्था से पेयजल आपूर्ति भी हो रही प्रभवित
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक के कार्यालयीन गांव सांकरा में विद्युत अव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है हल्की बारिश या तेज हवा चलने के बाद तो दो दो दिन ग्रामीण अंधेरे में ही रहते हैं विद्युत अव्यवस्था के चलते पेयजल आपूर्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।
सिलतरा सब स्टेशन से सांकरा की दूरी लगभग एक किलो मीटर के आसपास होने के बाबजूद आलम यह है कि हल्की बारिश भी हो तो बिजली सप्लाई बंद हो जाती है सब स्टेशन कॉल करने पर यही जबाब मिलती है कहीं फाल्ड आ गया खोज रहे हैं कुछ दिनों पहले शाम को अंधड़ चलने के बाद दो दिन बिजली आपूर्ति ठप्प रही जिसके चलते ग्रामीण पेयजल को तरस गए क्योकि बिजली न होने से पानी टँकी नहीं भरी ओर पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी तब पेयजल समस्या को हल करने ग्राम पंचायत ने टैंकरों से पानी सप्लाई कराया।
शनिवार की रात से फिर बिजली आपूर्ति ठप्प
शनिवार रविवार की दरम्यानी रात तेज हवा चलने के बाद से सांकरा में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी सुबह सुबह आई तो लो बोल्टेज आई इसके बाद दिनभर बिजली आने जाने का सिलसिला चलता रहा और रविवार की रात आधे सांकरा में पुनः बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।
जब नजदीक में इतनी अव्यवस्था तो दूरस्थ गांवो में क्या स्थिति होगी
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में विद्युत सबस्टेशन है सबस्टेशन से सांकरा सोण्डरा की दूरी एक डेढ़ किलो मीटर के आसपास ही है जब इतने समीप के गांव में इतनी विद्युत अव्यवस्था है तो दूरस्थ गांवो में क्या हाल होंगे समझा जा सकता है।