नगर एवं ग्राम रक्षक समिति सदस्यों का सम्मेलन थाना प्रांगण में आयोजित
शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
नगर एवं ग्राम रक्षक समिति सदस्यों का सम्मेलन थाना प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे , विशेष अत्थिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , थाना प्रभारी राजीव उईके , गैरतगंज थाना प्रभारी डीपी लोहिया सहित बेगमगंज, गैरतगंज देवनगर थानों एवं पुलिस चौकी गढ़ी तथा नकतरा के ग्राम रक्षा समिति के करीब डेढ़ सौ सदस्य मौजूद थे । सम्मेलन में सर्वप्रथम सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान नशीले घातक पदार्थ व नशा मुक्ति , सड़क सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में लघु फिल्म के माध्यम से सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया ।
इसके पश्चात पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे , एसडीपी आलोक श्रीवास्तव द्वारा पुलिस विभाग की ओर से सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व परिचय पत्र एवं व्यवसायी व समाजसेवी हेमंत समैया की ओर से उपलब्ध कराए गए बेंत , सीटी एवं बिल्ले ,वितरित किए गए ।
इस अवसर पर हेमंत समैया द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेगमगंज के शाखा प्रबंधक तेजस्वी पटेल से रक्षा समिति के सभी सदस्यों का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया गया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने रक्षा समिति सदस्यों को पुलिस बल का अभिन्न अंग बताते हुए कहाकि जहां भी पुलिस बल की कमी होती है, वहां रक्षा समिति के सदस्य सहयोग करके बराबर ड्यूटी करते हैं। विशेषतौर पर जुलूस , जलशों एवं त्यौहारों के समय इनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। भविष्य में इनका सहयोग पुलिस को मिलता रहे , इसके लिए हम भी कटिबद्ध हैं । सभी सदस्यों को बताए गए कार्यों को महत्वपूर्ण कार्य समझकर जिम्मेदारी से निभाते हुए समाजसेवा एवं व्यवस्था में परस्पर सहयोग करते रहने की बात कही ।
आभार प्रदर्शन के दौरान एसडीपी आलोक श्रीवास्तव ने सभी रक्षा समिति के सदस्यों एवं समाजसेवियों , मीडियाकर्मियों से समाज में सद्भाव , शांति के लिए पुलिस का परस्पर सहयोग देने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद समाजसेवी प्रदीप सोनी शून्य द्वारा किया गया । अंत में सभी ने सहभोज में भाग लिया ।