-केंद्र क्रमांक एक स्कूल में तो केंद्र क्रमांक दो किराए से चल रही है
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सरकारी राशि का अधिकारी किस तरह दुरूपयोग करते हैं उसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत सेमरा में देखने को मिला है। तत्कालीन ज़िम्मेदारों ने आंगन बाड़ी भवन बनाने के लिए आई राशि तो पूरी निकाल ली। लेकिन भवन का कार्य अभी तक नहीं किया है। भवन चालू होने से पहले ही खंडहर सा दिखाई देने लगा है। जहां पर आंगनवाड़ी भवन बना है वहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां पेड़ उग गई है। कूड़ा करकट के ढेर लगे हैं। जिसमें जहरीला कीड़े कांटे भी होने की संभावना बनी हुई है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 स्कूल में चल रही है तो केंद्र क्रमांक 2 दीवान सिंह लोधी के मकान में 1 हजार रुपए महीने से लग रही है। दीवानगंज रेलवे स्टेशन सेमरा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो लगभग आठ लाख की लागत से आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत हुआ था। जिसे 2018 में कंप्लीट करके देना था। लेकिन आज भी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहा है।
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की पूरी राशि निकलने के बाद भी कंप्लीट नहीं हुआ है। भवन तो बना दिया गया मगर उसके अंदर जो काम होना था वह आज भी अधूरा पड़ा हुआ है।
हेमंत लोधी, लक्ष्मण लोधी, मानसिंह लोधी, जसवंत सिंह लोधी, मुकेश लोधी सहित गांव के कई ग्रामीणों ने कहा है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए। इस संबंध वर्तमान में सचिव लक्ष्मीनारायण शाक्या ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान आंगन बाड़ी भवन का 4 लाख रुपए की लागत से छत लेबल तक कार्य करा दिया गया था। जिसका मूल्यांकन भी करा दिया गया था।