अनुराग शर्मा सीहोर
कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के कार्यकाल में दो से तीन चुनाव हो चुके हैं। हर चुनाव में कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की एक खास बात यह रही कि वह मतदान समाप्ति से पहले ही मतदानकर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान करा दे रहे हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। बुदनी उपचुनाव में मतदान समापन से पहले ही मतदानकर्मियों को मानदेय का भुगतान कर दिया गया।
गौरतलब है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 1476 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस उप चुनाव की सबसे खास बात यह रहीं कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान मतदान समाप्त होने के पहले ही कर दिया गया। मतदान कराने वाले अधिकारी.कर्मचारियों के खाते में 14 लाख 33 हजार 700 रूपये की राशि अंतरित कर दी गई। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने बताया कि समयपूर्व ही मानदेय भुगतान की कार्रवाई कर ली गई थी। जिससे मतदान समाप्ति के पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई। कलेक्टर के इस काम की कर्मचारियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।